देहरादून। रात्रि के समय चेकिंग व्यवस्था के दौरान लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया।
21 अगस्त की देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संधिक्त वाहन की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे तथा स्वयं प्राइवेट वाहन से निकलकर चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि के समय चेकिंग व्यवस्था के दौरान लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक मोहन सिंह, थानाध्यक्ष राजपुर, उपनिरीक्षक प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी आराघर तथा आराघर चौकी में नियुक्त कांस्टेबल पूरन जोशी तथा आई0एस0बी0टी0 चौकी में नियुक्त कांस्टेबल वीरेंद्र नौटियाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।





