उत्तराखंड

आ गई वो घड़ी जब मजदूर आएंगे टनल से बाहर

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा पहुंच चुके हैं और उनका काफिला सीधे कंट्रोल रूम पहुंचा है। ब्रेक थ्रू की सूचना के बाद, सीएम धामी ने बताया कि टनल में पाइप डालने का काम पूरा हो चुका है।

 उत्तरकाशी – उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा पहुंच चुके हैं। उनका काफिला सीधे कंट्रोल रूम पहुंचा गया है।

ब्रेक थ्रू की सूचना के बाद सीएम धामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया की टनल में पाइप डालने का काम पूरा हो चुका है। सीएम धीमा ने एक्स कर कहा- बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top