उत्तराखंड

हल्द्वानी शहर का घुट रहा दम…आखिर कब हटेगा अतिक्रमण

हल्द्वानी। हल्द्वानी में अतिक्रमण से शहर का दम घुटने लगा है। शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण अवैध कब्जे से सड़कें सिकुड़ कर रह गई हैं। लेकिन नगर निगम और प्रशासन है कि सब हो जाएगा वाली स्टाइल में काम कर रहे हैं। बाजार हो या शहर के मुख्य चौराहे, हर जगह जाम के झाम में आम आदमी की हालत खराब हो चुकी है। फुटपाथ पर सजी दुकानें प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहीं हैं और बाजार में दोपहिया तो छोड़िए पैदल तक चलने की जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

 

हल्द्वानी शहर के मुख्य चौराहों की बात करें तो कालाढूंगी चौराहा, सिंधी चौराहा, एमबीपीजी कॉलेज से लेकर कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल के पास भी आपको बड़ा अतिक्रमण देखने को मिलेगा। फुटपाथ भी लोगों के चलने के लिए नहीं बचा। नगर निगम कई बार कार्रवाई करता है, लेकिन नगर निगम की कार्रवाई पर वही कहावत चिरतार्थ होती है कि चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात। सिंधी चौराहे का हाल तो यह है कि यहां मुख्य सड़क पगडंडी नजर आता है। लगता ही नहीं कि यह हाई-वे है। इस अतिक्रमण की वजह से शहर में जाम लगता है। कई बार बढ़े अधिकारी इस जाम से जूझ चुके हैं, लेकिन इस असुर रुपी अतिक्रमण को कोई हरा नहीं पाया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, संविधान के मूल्यों को अपनाने का संदेश

उधर शहर के अतिक्रमण पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि हमारे द्वारा और नगर निगम के द्वारा जल्द ही अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाएं जाएंगे और जिन-जिन जगहों पर अतिक्रमण है या लोगों को परेशानी हो रही है, उस जगह से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top