उत्तराखंड

हमारी धामी सरकार की प्राथमिकता शहीदों के सपनों को पूरा करना : डॉ प्रेमचंद अग्रवाल

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर शहीदों की याद में दीप जलाकर समर्पित किया। उन्होंने बताया कि शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी धामी सरकार की प्राथमिकता है। डॉ अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुए बलिदानों का स्मरण किया और शहीदों द्वारा राज्य के लिए देखे गए खुशहाली और विकास के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

इस अवसर पर, डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि इन 23 वर्षों में राज्य उन सपनों की पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। डॉ अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार को सराहा देते हुए कहा कि आंदोलनकारियों के सपनों को प्राथमिकता देकर सरकार उन्हें पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंपी है। उन्होंने यह भी जताया कि सरकार आंदोलनकारियों के कुर्बानी देने वालों के प्रति आभारी है। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल के परिजन और डॉ सुभाष गुप्ता भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top