उत्तराखंड

बदल रही है ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों की काया, स्वच्छता अभियान में महापौर ने झोंकी ताकत

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर के दिशा नेतृत्व में नगर का सफाई अमला आज ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला में उतरा और क्षेत्र के तमाम नालों की सफाई कर सैकड़ों मैट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया।

बुधवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निगम के सफाई दस्ते ने वार्ड संख्या 35 -36 में जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान निगम की नाला गैंग की टीम ने पालीथीन और कीचड़ से अटे तमाम नालों की घंटों तक जुटकर सफाई की। बुधवार को महापौर के नेतृत्व में चरणबद्ध तरीके से चल रहे अभियान के तहत अमितग्राम गुमानीवाला क्षेत्र में  जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान छोटी छोटी नालियों सहित क्षेत्र के बड़े नालों की सफाई कराई गई। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में भी शहरवासियों को डेंगू के डंक से बचाने के लिए निगम प्रशासन हर मुमकिन प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। डेंगू विरोधी अभियान के तहत निगम के सफाई अमले के साथ महापौर अनिता ममगाई ने एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला में नाला गैंग के जरिए स्वच्छता अभियान चलाया। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गंदगी के चलते मच्छर जनित  रोगों के साथ अन्य बीमारियां पनपती हैं। इसको लेकर लोगों को स्वयं जागरूक होने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

उन्होंने बताया जिन क्षेत्रों में नालों के चौक होने की जानकारी मिल रही है वहां विशेष सर्तकता बरतने के लिए आदेशित किया गया है।  साथ लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।शहर के सभी नालों की सफाई कराई जाएगी। नालियों को भी साफ कराया जाएगा। नियमित रूप से यह अभियान चलेगा। इस दौरान स्थनीय पार्षद विपिन पत, विजय बडोनी, गुरविन्दर सिंह, विकास सेमवाल, अनुप बड़ोनी,  तारा दत्त सेमवाल,  हरीश रतूड़ी  सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार
SGRRU Classified Ad
67 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top