उत्तराखंड

यहां फिर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल

पौड़ी जिले में एक बार फिर से एक सरकारी शिक्षक के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचने का मामला सामने आया है। शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग भी इस घटना से शर्मशार हुआ है। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है और वायरल वीडियो को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़पाला मल्ला बीरोखाल का बताया है।

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़पाला मल्ला बीरोखाल में कपलेंद्र नाम का एक शिक्षक नशे में इस कदर चूर है कि उसे अपनी हरकतों पर शर्म भी नहीं आ रही है। बता दें कि शराब के नशे में चूर हुआ ये शिक्षक व्यायाम का शिक्षक है, लेकिन व्यायाम का शिक्षक फिट रहने के बजाय शराब नशे में चूर होकर ही स्कूल पहुंचता है और विद्यालय पहुंचने पर स्कूल ऑफिस में स्टाफ के साथ भी अभद्रता से पेश आता है।

 

मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि शराबी शिक्षक के खिलाफ पूर्व में भी जांच करवाई जा चुकी है और दो बार शिक्षक को इसी कारण निलंबित भी किया गया है। एक बार फिर से शिक्षक शराब के नशे में चूर होकर स्कूल पहुंचा हैै, जिस पर उचित खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरोखाल को जांच सौंपी हैै। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गढ़वाल मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट को प्रकरण से अवगत करवा दिया गया हैै। जल्द ही उक्त प्रकरण में ठोस कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top