उत्तराखंड

पहलगाम हमले पर मिठाई बांटी, एम्स डॉक्टर तंजीम पर दर्ज हुआ मुकदमा

ऋषिकेश। देश को झकझोर देने वाले पहलगाम हमले के बाद ऋषिकेश से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एम्स ऋषिकेश में तैनात डॉक्टर तंजीम अकरम पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि डॉक्टर ने पहलगाम हमले के बाद मिठाई बांटी और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, हिंदू विरोधी पोस्ट डाली।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। पांडे के मुताबिक, डॉक्टर अकरम ने 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद रमजान की खुशी का हवाला देकर मिठाई बांटी, जबकि रमजान काफी पहले समाप्त हो चुका था। इससे यह शक गहरा हुआ कि मिठाई बांटने का मकसद कुछ और था।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

मामले में हिंदू संगठनों का आक्रोश अब उबाल पर है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले एम्स गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया था। एम्स प्रशासन से डॉक्टर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई थी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

शिकायत में यह भी कहा गया है कि डॉक्टर अकरम के सोशल मीडिया अकाउंट से कई हिंदू विरोधी पोस्ट भी की गईं, जिनके स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे गए हैं।

कोतवाल प्रदीप राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि “मामले की गहनता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच और कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

इस पूरे घटनाक्रम ने ऋषिकेश जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र में भी तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि एम्स प्रशासन डॉक्टर के खिलाफ क्या रुख अपनाता है और पुलिस जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top