उत्तराखंड

समर्थन:”दिनेश पंवार की लहर: छाम-सिरवां-दुरोगी से पूर्ण समर्थन, विरोधी बैकफुट पर!”

क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी दिनेश पंवार का जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ता हुआ, जनता से विकास के नाम पर समर्थन की अपील

देवप्रयाग। आगामी पंचायत चुनावों की सरगर्मी के बीच क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी दिनेश पंवार का जनसंपर्क अभियान पूरे जोरों पर है। पंवार इन दिनों अपने क्षेत्र की छाम, सिरवां और दुरोगी की ग्राम सभाओं में घर-घर जाकर हर परिवार से मुलाकात कर रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।

गांव-गांव हो रही बैठकों में स्थानीय जनता का उत्साह यह संकेत दे रहा है कि पंवार की पकड़ दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है। विशेषकर छाम गांव में झालीमाली माता मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने ग्रामीणों का भरोसा जीत लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर का विकास न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी वरदान साबित होगा।

दिनेश पंवार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,
“मैं झूठे वादों और खोखले प्रलोभनों पर विश्वास नहीं करता। हमने अब तक जो विकास कार्य किए हैं, वे सबके सामने हैं और आगे भी इन्हें गति देंगे। शेष योजनाओं को पूरा करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र का हर गांव तरक्की करे, यही मेरा संकल्प है।”

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी धर्मपत्नी सीमा पंवार के कार्यकाल के दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र में सड़कों, पेयजल योजनाओं और धार्मिक स्थलों के सुधार जैसे कार्यों को गति दी। “हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र को विकास की नई दिशा देना है,” उन्होंने कहा।

इस अभियान में उनके समर्थन में स्थानीय स्तर पर कई लोग सक्रिय रूप से जुड़ गए हैं, जिनमें मनोहर रतूड़ी, सुनील रतूड़ी, चीरंजी लाल रतूड़ी, अजय भारद्वाज, चंडी प्रसाद रतूड़ी, हिमांशु रतूड़ी, पी.एल. रतूड़ी, उमेद सिंह, राज कुमार, लिख्वार सिंह और विनोद कुमार जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। ये सभी गांव-गांव जाकर लोगों से पंवार के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पंवार की जीत से अधूरे विकास कार्य पूरे होंगे और क्षेत्र के गांवों को नई दिशा मिलेगी।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top