उत्तराखंड

वारदात: दिनदहाड़े छात्र पर चाकू से हमला, हमलावर फरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े एक छात्र पर चाकू से वार कर दिया। हमलावरों ने छात्र के पेट और कमर के निचले हिस्से पर वार कर गंभीर घायल कर दिया। छात्र पर हमलाकर बदमाश फरार हो गए। वहीं घायल छात्र को अस्पताल ले भर्ती कराया गया। छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर एसपी क्राइम समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। वहीं सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। पुलिस को सीसीटीवी से कुछ सुराग मिले हैं। लेकिन चेहरा पूरी तरह साफ नहीं आ रहा।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

पुलिस के अनुसार काठगोदाम के वार्ड 34 निवासी नवीन आर्य का 17 वर्षीय बेटा सक्षम गुरुतेग बहादुर स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। शुक्रवार को सक्षम की छुट्टी थी। मगर सुबह घर से निकल वह स्कूल के बाहर पहुंच गया। सड़क पर उसके कुछ दोस्त भी थे। इस बीच काले रंग की बुलेट पर सवार कुछ युवक वहां आ गए। जिसके बाद सक्षम से मारपीट करते हुए धारदार हथियार निकाल सीधे वार करना शुरू कर दिया। अफरातफरी के माहौल के बीच वहां खड़े अधिकांश लोग भाग खड़े हुए। लेकिन कुछ युवकों ने आरोपितों पर पथराव भी किया। इस बीच हमलावर फरार हो गए। वहीं, गंभीर हालत में छात्र को कृष्णा अस्पताल लाया गया। थोड़ी देर में बृजलाल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ विभा दीक्षित, कोतवाल हरेंद्र चौधरी व एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक भी अस्पताल पहुंच गए थे। 

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad
148 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top