उत्तराखंड

DAV, DBS सहित चार बड़े कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, करें रजिस्ट्रेशन…

देहरादूनः अगर आप देहरादून में कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके लिए जरूरी खबर है। आज  से राजधानी के DAV, DBS सहित चार बड़े कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कालेजों के पोर्टल सोमवार सुबह ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दिए गए। जिस पर छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  मुनिकीरेती नगर पालिका ने रचा इतिहास, नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में बना 1350 स्कवायर फीट का एरियल तिरंगा

डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज, एसजीआरआर पीजी कॉलेज और एमकेपी पीजी कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कालेजों में मैरिट के आधार पर दाखिले होंगे। मैरिट के लिए 12वीं पास छात्रों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सोमवार से चारों कालेज अपने अपने आनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दिए। जिसमें 12वीं पास के साथ ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  वचन:टूटी साड़ी का टुकड़ा, टूटा नहीं भरोसा—धराली की राखी पर मुख्यमंत्री ने दिया सुरक्षा का वचन

यहां करना होगा आवेदन

डीएवी- www.davpgcollege.in

डीबीएस- www.dbscollegedehradun.in

एसजीआरआर- www.sgrrcollege.com

एमकेपी- www.mkpcollege.in.net

गौरतलब है कि इससे पहले बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सत्र में दाखिले पहले सीयूईटी से होने थे। लेकिन यूजीसी ने गढ़वाल विवि को इससे एक साल की छूट दे दी। जिसके बाद इन कालेजों में मैरिट के आधार पर दाखिले होंगे। इसलिए आप बिना देर किए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  अमृत वाटिका में वैदिक परंपरा के संग उपनयन संस्कार सम्पन्न

DAV, DBS सहित चार बड़े कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, करें रजिस्ट्रेशन…

120 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top