उत्तराखंड

खेल नीति 2021 “आउट ऑफ टर्न” सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धि : रेखा आर्या

देहरादून : आज, उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ियों के लिए यह एक बहुत खुशी का दिन है कि हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए हैं, और उन्हें हम सरकारी नौकरी के लिए स्थान देने के लिए उत्सुक हैं। इस मौके पर, हम बड़ी खुशी से कह सकते हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने अपने प्रदेश और देश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा किया है। हम उन सभी खिलाड़ियों के साथ हैं और उन्हें सरकारी नौकरी के माध्यम से उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज जारी हुई विज्ञप्ति के माध्यम से, वे सभी अपने करियर को नए मोड़ पर ले सकते हैं।

खेल मंत्री ने यह भी बताया कि आउट ऑफ टर्न जॉब की योजना का शुभारंभ होने पर, उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे राज्य के खिलाड़ी जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सक्रियता दिखाई है। हमारा लक्ष्य है कि हम खेल क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में काम करें। कई ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं जो खेल और खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल नीति, 2021 के अन्तर्गत, अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित/ अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया था जिसका की सरकार द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।आपको बता दें कि वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन की अभी तक कोई व्यवस्था निर्धारित नहीं थी, जबकि वर्तमान में कई राज्यों द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर सीधे सेवायोजित किया जा रहा है।

जिसके फलस्वरूप उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ी, जिन्होने पूर्व में पदक प्राप्त किये है अथवा वर्तमान में पदक प्राप्त कर रहे है व अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिये अन्य राज्यों में सेवायोजन प्राप्त कर रहे है और उन्हीं राज्य का विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व भी कर रहे है। जिसके कारण उत्तराखण्ड राज्य खेल प्रतिभाओं के होने के बावजूद, अन्य राज्यों से पिछड़ गया था।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर अहम फैसला लिया गया है जो कि अपने आप मे एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।वहीं खेलमंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार जताया है, और सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी!

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top