उत्तर प्रदेश

रफ्तार के शौकीन हो जाएं तैयार, देश की पहली मोटो MotoGP Race आज से




उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आज शुक्रवार से सुपर वीकेंड का आगाज हो गया है। भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस (MotoGP Race) आयोजित की जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) पर 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी बाइक रेस होगी। देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां भी ग्रेटर नोएडा में हो रहे मोटो जीपी रेस के इवेंट को देखने के लिए पहुंची हैं। मोटो जीपी रेस में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों का आगमन पहले ही हो चुका है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर सुपर स्पोर्ट्स बाइक की गूंज आज से अगले 3 दिन तक सुनाई देगी।

3 दिन में होंगे 20 रेसिंग इवेंट

बता दें कि 20 अलग-अलग रेसिंग इवेंट्स को तीन दिन में आयोजित किया जाएगा। मेन स्पोर्टिंग इवेंट के तहत फाइनल रेस 24 सितंबर को आयोजित होगी. इसमें प्रमुख रूप से 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दुनिया के तमाम देशों से रेसिंग प्रतियोगिता के शौकीन लोग इसे देखने के लिए नोएडा पहुंच रहे हैं।

कितनी है टिकट की कीमत?

अनुमान के मुताबिक, इस ग्लोबल रेसिंग इवेंट से हर दिन करीब 1.5 लाख लोग इंगेज होंगे। वहीं, विदेश से करीब 10 हजार लोग रेसिंग इवेंट का हिस्सा बनने के लिए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे। मोटो जीपी रेसिंग इवेंट का 200 देशों में टेलीकास्ट किया जाएगा। इसका टिकट 800 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपए तक की प्राइस रेंज में बेचा जा रहा है।

275 दिग्गज कंपनियां ले रहीं हिस्सा

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे मोटो जीपी रेस के इवेंट में शेल, रेडबुल, बीएमडब्ल्यू, बी-विन, मॉन्सटर, ओकले, टिसॉट, मोटुल, पोलिनी, रेपसॉल, होंडा, गो प्रो, एमेजॉन, मिशेलिन, पेट्रोनॉस और डीएचएल जैसी 275 दिग्गज कंपनियां किसी ना किसी रूप में हिस्सा ले रही हैं। इन तमाम कंपनियों के सीईओ भी इस बाइक रेसिंग इवेंट में शिरकत करने के लिए भारत आ रहे हैं।

Most Popular

To Top