उत्तराखंड

आयुष डॉक्टरों की भर्ती पर सेमवाल ने उठाए सवाल

चिकित्सा शिक्षा चयन बोर्ड में भर्ती घोटाले की आशंका  को लेकर शिव प्रसाद सेमवाल ने काफी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

आज हाल ही में हुई परीक्षाओं को लेकर चिकित्सा चयन बोर्ड के दफ्तर पहुंचकर शिव प्रसाद सेमवाल ने बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव से साक्षात्कार मैं एक गड़बड़ी को लेकर  गंभीर सवाल खड़े किए। शिव प्रसाद सेमवाल ने सवाल उठाया कि आखिर लोक सेवा आयोग से परीक्षाएं वापस लेकर चयन बोर्ड को क्यों सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल: उत्तराखंड में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा का प्रतीक

 

सेमवाल ने आयोग के अध्यक्ष से पूछा कि 60 नंबर के इंटरव्यू में साक्षात्कार लेने के लिए एलोपैथी और नॉन मेडिकल फील्ड के डॉक्टर क्यों रखे गए। लिखित में टॉप करने वाले डॉक्टर साक्षात्कार में बाहर कैसे हुए। उन्होंने सवाल उठाया कि तो लिखित में पेपर लीक हुआ है या फिर साक्षात्कार घपला हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  . प्रो. विपुल शर्मा बने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव

 

उन्होंने इस बात पर एतराज जताया कि आखिर बिना कैबिनेट की बैठक के भर्ती नियमावली में परीक्षा प्रोसेस में बदलाव क्यों किया गया। सवाल उठाए जाने पर आयोग के अध्यक्ष ने उन्हें एक-दो दिन में बोर्ड की बैठक बुलाकर भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने का आश्वासन दिया। वहीं शिवप्रसाद सेमवाल  ने कहा कि आयुष मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है इसलिए जल्दी ही इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Kanwar Yatra: धामी सरकार का फरमान; यात्रा मार्ग की खाद्य दुकानों पर प्रदर्शित करना होगा ID, नाम और लाइसेंस

The Latest

To Top