उत्तराखंड

टिहरी ब्रेकिंग:लम्बगांव मे भरभरा कर गिर गई स्कूल की दीवार,स्कूल मे बच्चे कर रहे थे पठन पाठन,,

टिहरी । मरम्मत कार्य और देखरेख के अभाव में टिहरी जिले के लगभग 940 विद्यालय भवन खस्ताहाल स्थिति में है। जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। सरकार भले ही सरकारी विद्यालयों में अच्छी गुणवत्ता परक शिक्षा देने और छात्र छात्राओं को हर सुविधाएं मुहैया कराने का डंका पीट रही है, लेकिन टिहरी जिले में स्कूलों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राैणद की दीवार भरभराकर टूट गयी। शुक्र था कि उस वक्त भवन के क्षतिग्रस्त कमरे मे बच्चाें का पठन पाठन का वादन नहीं चल रहा था। वरना बहुत बडी अनहाेनी हाे जाती। स्कूल के प्रधानाचार्य रामसुरेमन ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब स्कूल खुला था। स्कूल खुलने के पश्चात छात्र-छात्राएं प्रार्थना सभा कर रहे थे कि इसी दौरान स्कूल भवन की दीवार टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी
SGRRU Classified Ad
4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top