उत्तराखंड

सौगात:खेल के सितारों को SGRRU की अनोखी सौगात – हेलीकॉप्टर की सैर!

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने अपने स्पोर्ट्स अचीवर्स को चाॅपर की सैर करवाई। अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे इन छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को हवाई सैर का लुत्फ उठाया। आसमान से श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय कैंपस को देखकर छात्र-छात्राएं बोले आई लव एसजीआरआरयू। श्री गुरु राम राय हैलीपैड गुरुवार को फिर छात्र-छात्राओं के आकर्षण का केन्द्र बना। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ लोकेश गम्भीर ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य रूचिकर गतिविधियों का संचालन भी विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाता है। विश्वविद्यालय के द्वारा अन्य छात्र-छात्राओं को भी भविष्य में हवाई सैर करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

गुरुवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के क्रिकेट टीम के कप्तान आदित्य नेगी, महिला बाॅस्केटबाॅल की कप्तान डाॅन्ची डोल्मा, ड्राॅप रोबाॅल की कप्तान अंजलि यादव, फुटबाॅल टीम के कप्तान यशराज फर्सवाण एवम् बैडमिंटन टीम के कप्तान हर्षित मंडोला ने हवाई सैर से शहर के नज़ारों का आनन्द लिया। अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि बचपन में हैलीकाॅप्टर को देखकर हम हाथ हिलाया करते थे। हैलीकाॅप्टर के आज का सफर बेहद रोमांचकारी रहा। यह सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने खेल के टाॅप प्लेयर्स हैं। छात्र-छात्राआंे ने हवाई सफर का अनुभव सांझा किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से समय समय पर छात्र-छात्राओं के लिए इस प्रकार की अनूठी पहल की जाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top