उत्तराखंड

ऋषिकेश: महापौर ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य का लिया आर्शीवाद

Advertisement

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर ने श्रीराम कथा में सम्मिलित होकर चित्रकुट धाम के विश्वविख्यात अनंत मानस मर्मज्ञ पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आर्शीवाद लिया।

रविवार को महापौर ने विख्यात महामंडलेश्वर संत का अभिनंदन कर अपने पति डा हेतराम ममगाई के साथ उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के मुखारबिन्द से राम कथा का वर्णन दार्शनिक है, अतुलनीय है तथा साक्षात प्रभु राम के आशीर्वाद के समान है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का पावन जीवन चरित्र समूची मानवता के लिए प्रेरणा है। उनके जीवन से हम सबको विषम परिस्थितियों में जूझने की प्रेरणा मिलती है। यह हम सबका सौभाग्य है कि विश्वविख्यात संत के मुखारबिन्द से हमें श्री राम कथा श्रवण का आनंद प्राप्त हो रहा है। यह वर्तमान पीढ़ी का भी सौभाग्य है कि वह श्रीराम कथा श्रवण की परंपरा से जुड़ रही है। इस दौरान महामण्डलेश्वर स्वामी दयाराम दाज महाराज, मंहत रवि प्रपन्नाचार्य सहित बड़ी भारी तादात में धर्मप्रेमी जनता मोजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट वर्क:देहरादून स्मार्ट सिटी का सपना पूरा होने को,सिटी एडवाइजरी लेवल फोरम का हुआ मंथन

Most Popular

To Top