Uncategorized

ऋषिकेशः मेयर ने बारिकी से परखी चारधाम यात्रा से संबधित तमाम व्यवस्थाएं, दिए ये आदेश,,

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने यात्रा बस अड्डे पर चारधाम यात्रा की व्यवसथाओ का जायेजा लिया। मौके पर उन्होंने तीर्थाटन पर आये श्रद्वालुओं से उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। कुछ यात्रियों द्वारा भोजन बनाने वाले क्षेत्र में चांदनी की व्यवस्था ना होने की बात रखने पर तत्काल उन्होंने चार चांदनी लगाने के लिए निर्देशित किया।

बुधवार को आई एस बी टी क्षेत्र में नगर निगम महापौर ने यात्रा से संबधित तमाम व्यवस्थाएं बेहद बारिकी से परखी। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने देश भर से तीर्थाटन को आये श्रद्वालुओं से भी अपील की कि वह चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण सुनिश्चित होने के पश्चात ही यात्रा के लिए निकलें। महापौर ने सफाई निरीक्षकों को भी निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का निर्वहन चुनौती की तरह करें ताकि यात्रा के पश्चात अपने गंतव्यों को रवाना होते समय तीर्थ यात्री देवभूमि की स्वच्छ छवि को संजोकर यहां से विदा हो।

महापौर ने जानकारी दी कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर नकैल के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमाम निकायों को एक बार फिर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान चलाने के लिए कहा गया है। निगम प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द ही इस मसले पर शहर के फुटकर व अन्य व्यापारियों से बैठक कर उनसे सहयोग की अपील करें ।

इस दौरान मुकेश चन्द रमोला(तहसीलदार, यात्रा मजिस्ट्रेट), अयोध्या उनियाल (तहसीलदार), दर्शन प्रसाद काला (एसएसआई) उत्तम रमोला (चौकी इंचार्ज बस अड्डे) राजेश भट्ट, मदन कोठरी, पंकज शर्मा, सुनील उनियाल, विवेक गोस्वामी, करणी सिंहपंवार,चेतन चौहान,कमला गुंसोला, अक्षय खेरवाल,किशन मंडल, चरणजीत काचू ,हरिसिंह रागण, ओम प्रकाश बरमोला, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, आदि मोजूद रहेे।

SGRRU Classified Ad
127 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top