उत्तराखंड

कार्रवाई : ऋषिकेश आबाकारी विभाग ने पकड़ा शराब का जखीरा

आज 17 नवंबर  को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा नटराज चौक के पास से एक चारपहिया वाहन डीएल 3241 को रोककर चेक करने पर कुल 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई,जिसमे 2 पेटी रॉयल स्टैग एवम 14 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की ब्रांड है।मौके से वाहन चालक पंकज बड़वाल निवासी शिमला बायपास रोड,एवम अमन पुत्र विजय निवासी ढालनवाला को धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त अमन पूर्व में भी आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना,सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top