उत्तराखंड

FRI में क्षेत्र सहायक और विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून (FRI) ने क्षेत्र सहायक और विभिन्न पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 11 पदों की भर्ती की जा रही है।

 

जिसमें क्षेत्र सहायक के 03 पद. कनिष्ठ परियोजना अध्येता 04 पद तथा वरिष्ठ परियोजना अध्येता / कनिष्ठ परियोजना अध्येता के 01 पद अनुसंधान सहयोगी / वरिष्ठ परियोजना अध्येता – 01 पद अनुसंधान वरिष्ठ परियोजना अध्येता 01 पद. अनुसंधान सहयोगी – 01 पद. अनुसंधान सहयोगी-1 – 01 पद आयु सीमा : 45 वर्ष कार्यस्थल : उत्तराखंड आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं ।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ

आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए ICFRE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.icfre.org/ के माध्यम से 01.07.2024 से 19.07.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, संविधान के मूल्यों को अपनाने का संदेश

डाक पता : एफआरआई मुख्य भवन का बोर्ड रूम, पोस्ट ऑफिस न्यू फॉरेस्ट, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून-248006

g

चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा, मेरिट सूची, साक्षात्कार पर आधारित होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 01 जुलाई-2024 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 19- जुलाई-20241

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top