राजनीति

जलवा:बॉलीवुड से कंगना रनोत को पहली बधाई,किसने दी पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड के बाद अब कंगना रनौत ने राजनीति में भी अपना झंडा गाड़ दिया है। कंगना ने लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मंडी से बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मात देकर जीत अपने नाम की है। जीत के बाद बॉलीवुड वालों की तरफ से उन्हें बधाइयां आ रही हैं।

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दी बधाई-

एक्टर अनुपम खेर ने कंगना रनौत को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘प्यारी कंगना, तुम्हारी बड़ी विजय पर बधाई हो। तुम रॉकस्टार हो। तुम्हारा सफर बहुत-बहुत प्रेरणादायक रहा है। तुम्हारे लिए, मंडी और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मैं बहुत खुश हूं। तुमने हर बार साबित किया है कि अगर आप फोकस रहकर मेहनत करते हैं तो कुछ भी हो सकता है। जय हो।’

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top