राह: पारस पुष्कर फिर करेगा कमाल, बिहार में BJP को जीत की राह दिखाने को तैयार CM धामी
 
											 
																						
											
											
											देहरादून/ हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए लकी चार्म साबित होने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब बिहार विधानसभा चुनाव की रणभूमि में उतरने जा रहे हैं। पार्टी हाईकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें सिवान जिले की तीन सीटों — गोरियाकोठी, सिवान और वारसालीगंज — पर जनसभाओं की कमान सौंपी है।
धामी की अब तक की चुनावी यात्रा शानदार रही है। जिस भी सीट पर उन्होंने प्रचार किया, वहां कमल का फूल अप्रत्याशित रूप से खिला है। यही कारण है कि BJP नेतृत्व उन्हें पार्टी का ‘पारस पत्थर’ मानने लगा है। हाईकमान को विश्वास है कि बिहार की कठिन चुनावी जंग में भी धामी का करिश्मा असर दिखाएगा।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए बिहार चुनाव बेहद अहम है, और ऐसे में धामी जैसे ऊर्जावान व लोकप्रिय चेहरे को बिहार भेजना BJP की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।
CM धामी का बिहार दौरा गोरियाकोठी से भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह, सिवान से मंगल पांडे और वारसालीगंज से अरुणा देवी के नामांकन जनसभाओं से शुरू होगा। इन सभाओं के जरिये वह मतदाताओं को BJP के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि धामी अब सिर्फ उत्तराखंड के नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति के भी उभरते हुए “स्टार कैंपेनर” बन चुके हैं। अगर बिहार में भी उनका ‘लकी टच’ काम कर गया, तो न सिर्फ BJP को बढ़त मिलेगी बल्कि पुष्कर सिंह धामी का सियासी कद और बढ़ेगा।
उत्तराखंड में विकास, संगठन और सियासत—तीनों मोर्चों पर सफलता पाने के बाद अब धामी ‘देवभूमि से बिहार तक’ भाजपा के सबसे भरोसेमंद प्रचारक के रूप में उभर रहे हैं।
उनकी अग्निपरीक्षा अब बिहार की धरती पर है —
क्या वहां भी धामी का जादू उतनी ही चमक के साथ चलेगा?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
													
																							 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													