उत्तराखंड

. प्रो. विपुल शर्मा बने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्ति की गई है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर हेमलता के. ने प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा को विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया है।

प्रो. विपुल शर्मा ने गुरुवार पूर्वाह्न कुलसचिव कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के उपरांत उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय को शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी बनाना, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से संस्था के समग्र विकास को सुनिश्चित करना तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यापक अवसर प्रदान करना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  “मेरी योजना” पुस्तक से युवाओं को जोड़ने की पहल — एसजीआरआर विश्वविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित

शुभकामनाओं का सिलसिला

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने नवनियुक्त कुलसचिव को बधाई दी और उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय की प्रगति की आशा जताई।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में महर्षि दयानन्द पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न, वैदिक विचारों से गूंजा सभागार

मुख्य रूप से उपस्थित व्यक्तियों में शामिल थे:

प्रो. राकेश कुमार जैन

प्रो. एल.पी. पुरोहित

प्रो. मयंक अग्रवाल

प्रो. देवेन्द्र कुमार गुप्ता

उप कुलसचिव श्री राजेश कुमार पाण्डेय

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल ने दिखाई दून मैराथन को झंडी, 700 धावकों ने भरी दौड़ में ऊर्जा की उड़ान

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री रजनीश भारद्वाज

शशिकांत शर्मा

शत्रुघ्न झा

दीपक वर्मा

अरुण पाल

जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पंकज कौशिक

वीरेन्द्र पटवाल

रूपेश पंत

ओमेन्द्र धीमान

सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रो. विपुल शर्मा के नेतृत्व में समविश्वविद्यालय उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगा और समावेशी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेगा।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top