उत्तराखंड

प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का संकल्प: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गुजरात समिट में उत्तराखंड की प्रगति पर चर्चा की

देहरादून 11 जनवरी 2024 ।

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में उत्तराखंड से वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास व आवास, पुनर्गठन व जनगणना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने सपने और इंडियन इकोनॉमी के तेज रफ्तार से आगे बढ़ने का जिक्र किया। उन्होंने अपने बीते 10 साल के कार्यकाल में हुए बड़े बदलावों को रखा। कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने का काम किया है और ग्लोबल सप्लाई चेन की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। भारत का कैपेक्स 5 गुना ज्यादा हो गया है। कहा कि आज भारत में तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गए हैं। कहा कि 10 साल पहले देश में स्टार्टअप्स 100 से बढ़कर 1.15 लाख तक पहुंच गए हैं।

उन्होंने बताया कि पीएम ने दुनियाभर के निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत की विकास यात्रा से जुड़िये, हमारे साथ चलिए। पीएम ने कहा कि भारत के कोने-कोने में निवेशकों के लिए नई संभावनाएं हैं, आप भारत में इन्वेस्टमेंट ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि यंग क्रिएटर और कंज्यूमर्स की नई जेनरेशन को खड़ा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके सपने मोदी का संकल्प है। जितने बड़े आपके सपने होंगे, मेरा संकल्प भी और बढ़ा होगा।

इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2024 का भी लुत्फ लिया। इस दौरान अपर सचिव औद्योगिक विकास उत्तराखंड श्री उमेश नारायण पांडेय, उप निदेशक उद्योग उत्तराखंड उत्तम तिवारी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान देशभर के कारोबारियों के अलावा ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चेक रिपब्लिक, मिस्र, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, केन्या, नीदरलैंड, मलेशिया, माल्टा, मोरक्को, नेपाल, नॉर्वे, पोलैंड, वियतनाम, साउथ कोरिया, रवांडा, सिंगापुर, थाईलैंड, उरुग्वे, घाना, तंजानिया और मोजाम्बिक से दिग्गज कारोबारी समिट में शामिल रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top