टनकपुर- चंपावत के टनकपुर में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। टनकपुर के सुखीढांग क्षेत्र से बड़ी खबर है। यहां टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गुलदार ने गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया। जिसके बाद गुलदार ने एक युवक को घसीट लिया। युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना अमरूबैंड के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो युवक जो उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं ये बाइक पर चम्पावत से टनकपुर जा रहे थे। इस दौरान दोनों युवक सूखीढांग में खाना खाने के बाद ये कुछ आगे चले ही थे कि गुलदार ने इनका पीछा करना शुरू कर दिया। और अचानक बाइक सवार युवक पर झपटा मारकर एक युवक को घसीट लिया। चीख-पुकार सुन मौके पर ग्रामीण पहुंच गए तो वहीं शोर सुन गुलदार युवक को जंगल में छोड़ भाग गया।
वहीं बूम क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलदार दो हफ्ते पहले क्षेत्र में घूमता नजर आया था। तब इस क्षेत्र में पिंजरा लगाने के अनुमति मांगी गई थी, जो मिल गई है और जल्द ही क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जायेगा। घायल युवक का नाम अब्दुल रहमान बताया जा रहा है। जिसका उपचार चल रहा है।


