उत्तराखंड

मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, निर्माणाधीन वैली ब्रिज का किया निरीक्षण किया




क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ.  प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला कैनाल रोड में निर्माणाधीन वैली ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने सोमवार तक ब्रिज के निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डॉ अग्रवाल ने रायवाला आडवाणी प्लॉट, गुलजार फार्म में भी आपदा से जलमग्न क्षेत्रों का दोबारा निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।

शनिवार को मंत्री डॉ. अग्रवाल गुमानीवाला में निर्माणाधीन वैली ब्रिज के निरीक्षण को पहुँचे। डॉ. अग्रवाल ने पूर्व में पुलिया के धंसने पर वैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान डॉ अग्रवाल ने कि ब्रिज की गुणवत्ता को सही पाते हुए सोमवार तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन, प्रधान दीपिका व्यास, वार्ड सदस्य रीना रांगड़, रुकमा व्यास, मानवेन्द्र कंडारी, गोविंद मेहर, दीपक मेहर, संदीप कुड़ियाल, पूजा थापा, ओम बहादुर, धर्म सिंह, आरती भट्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्साह: मैं जंहा भी हूं उसके पीछे मेरी सैनिक पृष्ठ भूमि:जोशी

वहीं, डॉ. अग्रवाल ने गुलजार फार्म का भी दोबारा निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को रविवार को पूरे दिन यहाँ मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश दिए। साथ ही राशन व पका हुआ भोजन सहित जानवरो को चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनी रावत, प्रधान प्रतिनिधि शांति थपलियाल, पूर्व क्षेत्रप पवन पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आरोप:पब्लिक रोड पर रसूखदार का कब्जा,स्थानीय लोगों ने कब्जे को हटाने की ठानी 

उधर, डॉ अग्रवाल दोबारा रायवाला स्थित आडवाणी प्लाट पहुंचे। यहाँ पानी की अधिकांश जगह निकासी होने पर उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर एक बड़ी मोटर अतिरिक्त लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पानी की निकासी वाली जगहों पर सर्वे कर नुकसान का डाटा तैयार करके मुआवजा देने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बबिता रावत, दिव्या बैलवाल, बीना बंगवाल, मोनिका जुयाल, जयवीर सिंह, प्रधान जयानंद डिमरी, पवन, पूनम, अमित प्रताप, सुंदर कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कमान:जिलाधिकारी देहरादून ने कमान संभालते ही, शुरू की ये पहल

Most Popular

To Top