उत्तराखंड

ख़ुशी:PRD जवानों की बल्ले-बल्ले, मानदेय मे हुई बढ़त

देहरादून। सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल के १५०० स्वयं सेवकों को बड़ी सौगात दी है। उनका ४0 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय बढ़ाया गया है। उन्हें अब 570 रुपये के स्थान पर हर दिन 650 रुपये मानदेय मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति:मुनिकिरेती मे बिजल्वाण को जनता का समर्थन,कहा जीत मेरी नहीं जनता की होगी

विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार य सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पीआरडी जवान पिछले काफी समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य में पहली बार पीआरडी के लिए मृतक कोटे से नौकरी की व्यवस्था की गई। दिव्यांग आश्रितों को भी इसका लाभ दिया जा रहा है। मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति:मुनिकिरेती मे बिजल्वाण को जनता का समर्थन,कहा जीत मेरी नहीं जनता की होगी

Most Popular

To Top