उत्तराखंड

निर्देश:DM टिहरी ने कोषाधिकारी को दिए निर्देश,लंबित बिलों का जल्द हो भुगतान,,,

-नरेन्द्रनगर से उपेंद्र पुंडीर की रिपोर्ट,,,

टिहरी। नरेन्द्रनगर उपजिला चिकित्सालय, नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल की वित्तीय वर्ष 2022-23 की चिकित्सा प्रबन्धन समिति के संचालक मण्डल की बैठक आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी/अध्यक्ष, चिकित्सा प्रबन्धन समिति, उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22  एवं 2022-2023 में अनुदान मद में विभिन्न मदो में व्यय धनराशि, यूज़र्स चार्जेज, प्राप्तियां तथा चिकित्सालय हेतु वर्ष 2022-2023 के लिए बजट प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। बैठक में पुराने लम्बित बीजको के भुगतान के लिए 25 लाख की धनराशि स्वीकृति की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि कम से कम धनराशि में बेहतर कार्य किस तरह किए जा सकते हैं यह ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा कि वे स्वयं माह में एक बार चिकित्सालय नरेन्द्र नगर में आकर अल्ट्रासाउंड करेंगे उन्होंने कोषाधिकारी नरेंद्र नगर को निर्देशित किया कि पुराने लंबित बिलों का भुगतान करने से पूर्व बिलों को चेक अवश्य कर लें उन्होंने सीएमएस को मासिक बैठक करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि किसी के अल्कोहल लिए जाने की शिकायत पर एसडीएम की उपस्थिति में संबंधित का सैंपल लेकर जांच की जाएगी तथा सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top