उत्तराखंड

Breaking:टिहरी मे सड़क हादसा,दो की मौत की सूचना,पुलिस कार्रवाई जारी,,

टिहरी। नगुण मोटर मार्ग अलम्स के पास देर रात एक स्कार्पियो गाडी के खाई मे गिरने की सूचना प्राप्त हो रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के आधार कार सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। बहरहाल पुलिस मौके पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

पुलिस ने बताया कि

कल रात्रि को राज्य मार्ग सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग से 01 स्कार्पियो संख्या:- UK10 8266 जो मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें 02 व्याक्ति की मृत्यु होने का समाचार है. यह स्कार्पियो राज्य मार्ग से लगभग 250 मीटर नीचे दूसरे सड़क मार्ग पर गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन के मालिक जिला पंचायत सदस्य, भटवाड़ा, नाल्ड क्षेत्र, उत्तरकाशी श्री चंदन सिह पांवर हैं, लेकिन वो इस पर सवार नहीं थे. इस हादसे में मृतक-अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी, उम्र 28 वर्ष और दूसरे मतृक की शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

SGRRU Classified Ad
105 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top