उत्तराखंड

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में इन मांगों को लेकर BAMS छात्रों ने की तालाबंदी..

हरिद्वार:  स्टाइपेंड को लेकर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के बीएएमएस के छात्र नाराज है। नाराज छात्रों ने अपनी मांगों को कॉलेज में तालाबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि ऋषिकुल और गुरुकुल में पढ़ने वाले बीएएमएस के छात्रों ने दिन-रात अपनी सेवाएं दी। कोरोना काल में भी इन छात्रों ने बढ़-चढ़कर लोगों की सेवा की, लेकिन जब स्टाइपेंड देने की बारी आई तो एमबीबीएस और बीएएमएस के छात्रों में सरकार द्वारा भेदभाव किया गया। ऐसे में अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने आवाज बुलंद कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा गरजी, चंद्रभागा उफनी – ऋषिकेश में बारिश ने मचाया हाहाकार!

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीते कई महीनों से बीएएमएस के छात्र अपना स्टाइपेंड एमबीबीएस के छात्रों के बराबर करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन, प्रदेश सरकार स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर उन्हें लगातार गुमराह कर रही है। ऐसे में जब तक बीएएमएस छात्रों  का स्टाइपेंड एमबीबीएस के छात्रों के बराबर नहीं किया जाता, तब तक कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा गरजी, चंद्रभागा उफनी – ऋषिकेश में बारिश ने मचाया हाहाकार!

बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को भी छात्रों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर हंगामा किया था, जिसके बाद न केवल कॉलेज प्रबंधन, बल्कि सरकार की ओर से भी जल्द इस पर निर्णय लेने की बात की गई थी। छात्रों का कहना है कि उन्हें आश्वासन दिया था कि सोमवार तक उनका स्टाइपेंड बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन अब उन्हें पता चला है कि उनके साथ धोखा किया गया है।

3 Comments

3 Comments

  1. Windshield installation Myrtle Beach

    August 3, 2025 at 6:35 AM

    Genuinely impressed by The analysis. I was starting to think depth had gone out of style. Kudos for proving me wrong!

  2. Mobile auto glass Myrtle Beach

    August 3, 2025 at 11:21 PM

    The arguments were as compelling as The online persona. I’m totally sold—and not just on The ideas.

  3. Auto glass repair near me Myrtle Beach

    August 4, 2025 at 10:23 AM

    Delightful read. The passion is visible, or at least, very well faked.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top