उत्तराखंड

एक्शन में महापौर: ट्रेंचिंग ग्राऊंड में लगी आग का लिया जायजा, मौकै पर अधिकारियों को किया तलब

ऋषिकेश- ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर आये दिन आग लगने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से महापौर अनिता ममगाईं ने निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों को भी आज शाम तक आग पर हर हाल में काबू पाने के लिए निर्देशित किया।

 

हरिद्वार रोड़ स्थित नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राऊंड में आग लगने की घटनाओं के बाद जहरीली गैस व प्रदूषण की समस्या को लेकर महापौर बुधवार को पूरे एक्शन में दिखी। मौके पर पहुंचकर महापौर ने परिस्थितियों का बारीकी से जायजा लिया और क्षेत्रवासियों एवं स्थानीय दुकानदारों से आवश्यक जानकारियां जुटाई। उन्होंने तत्काल निगम अधिकारियों, लिगेसी वेस्ट का काम देख रहे ठेकेदारों को मौके पर तलब कर उन्हें सख्त हिदायत दी कि ट्रेचिंग ग्राऊंड में आये दिन आग लगने की घटनाओं से जहरीली गैस के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर आयुक्त को घटना का संज्ञान लेकर इसकी मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

 

मेयर द्वारा अग्निशमन अधिकारियों को भी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के लिए निर्देशित कर दो गाड़ियों को तुरंत कारवाई में लगा दिया गया। करीब दो घंटे तक मौके पर ही डटी रही महापौर ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी में राजेश कबाड़ी का नाम आग लगाने की घटनाओं में सामने आया है। इसके अलावा कुछ अन्य शरारती तत्व भी इसमें शामिल हैं जिनके खिलाफ कारवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि निगम की कमान संभालने के बाद से ट्रेचिंग ग्राऊंड की समस्या के निस्तारण के लिए वह लगातार सक्रिय रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में शासन स्तर पर लगातार की गई कारवाई के बाद शहरवासियों के लिए सुखद समाचार भी सामने आया है। निगम की मांग पर ट्रेंचिंग ग्राऊंड में अब कुछ दिनों प्रश्चात फ्रेश कूड़ा नहीं गिराया जायेगा। हरिद्वार नगर निगम के सराये गांव में ऋषिकेश का कूड़ा पहुंचाने के आदेश मिल चुके हैं। वहां से एनओसी मिलते ही तत्काल ये व्यवस्था शुरू हो जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

 

इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, बीरबल सिंह (अग्निशमन अधिकारी), सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता  दिनेश उनियाल, पार्षद विजय बडोनी, अनीता रैना, सफाई निरीक्षक  संतोष गुसाईं अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, पूर्व सभासद हरीश आनंद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:
80 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top