Action:-बदरी-केदार के नाम का हुआ दुरूपयोग तो, होगा कड़ा एक्शन,सुने


देहरादून। दिल्ली में बन रहे मंदिर से प्रदेश सरकार का कोई संबंध नहीं है। विपक्ष इस मामले को लेकर खामो खां जनता और बाबा के भक्तो को गुमराह करने का काम कर रहा है। जबकि राज्य सरकार का मंदिर निर्माण से किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है।
इस सम्बन्ध मे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने इस मुद्दे का पटाक्षेप करते हुए जनता के लिए बयान जारी किया है। आप भी सुने:-




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473