उत्तराखंड

भारी बारिश का कहर: टिहरी में टूटी घर की दीवार, मलबे में दबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

टिहरी। टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे के ढेर में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूटी। बच्चों के दादा प्रेमदास (60) के पैर पर हल्की चोट आई है। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  SRHU ने लॉन्च की नई ब्रांड फिलॉसफी 'लाइफ का कम्पस'

रात 2 बजे आई आसमानी आफत

चंबा थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि बीती रात 2 बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा,पुलिस चौकी सत्यो रात को मौके पर पहुंची। बच्चों को मलबे से निकाला गया। दोनों बच्चों को 108 सेवा की मदद से पीएचसी सत्यो पहुंचाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृतृ घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  इन्दिरेश अस्पताल की अनोखी पहल: धामपुर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

मृतकों के नाम
1- स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष
2- रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष मृतक

The Latest

To Top