उत्तराखंड

गरीब मेधावियों को सरकार का तोहफा, एमबीबीएस, एमडी, एमएस की पढ़ाई की फीस की आधी, पढ़ें

उत्तराखंड के गरीब मेधावियों को अब एमबीबीएस, एमडी, एमएस की पढ़ाई करने के लिए राज्य सरकार आधी फीस देगी। इसके अलावा मेडिकल छात्रों के लिए सरकार जल्द ही बीमा योजना लांच करेगी। वहीं शोध को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा की भांति प्रोत्साहन योजना लागू होगी।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने ये घोषणाएं कीं। डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि गरीब मेधावी बच्चों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना लागू होने जा रही है। इसके तहत इनकी आधी फीस सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि इसमें एमबीबीएस के साथ ही एमडी, एमएस के छात्र भी शामिल होंगे। डॉ.रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सरकार जल्द ही बीमा योजना भी शुरू करने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आत्मविश्वास: SGRRU दीक्षारंभ 2025 का भव्य समापन,नवप्रवेशियों में दिखा आत्मविश्वास और नई ऊर्जा

अगले साल से शुरू होगा हरिद्वार मेडिकल कॉलेज 

डॉ.रावत ने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज अगले साल से शुरू होगा। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज वर्ष 2026 में और पिथौरागढ़ का मेडिकल कॉलेज 2027 में शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के 5000 नर्सिंग पास छात्रों के लिए तीन देशों में रोजगार के लिए सरकार ने एमओयू साइन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:SRHU ने रामा फाउंडेशन UK संग मिलाया हाथ,स्वास्थ्य सेवाओं में नए युग की शुरुआत

नर्सिंग की भर्ती जल्द होगी पूरी

तीन हजार पदों पर नर्सिंग की भर्ती जल्द पूरी होने जा रही है। उन्होंने बताया कि अब सरकार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का अलग कैडर बना रही है। कहा, 2025 तक राज्य को नशामुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। 17 सितंबर से 30 अक्तूबर तक सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर सरकार लोगों के आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी बनाने के साथ ही उनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान

16 संस्कार होंगे एमबीबीएस कोर्स में शामिल
हिंदी में एमबीबीएस की शुरुआत करने जा रहे उत्तराखंड में अब एमबीबीएस कोर्स में 16 संस्कार (गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, विद्यारम्भ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारम्भ, केशान्त, समावर्तन, विवाह और अंत्येष्टि संस्कार) को भी कोर्स में शामिल किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही समिति गठित की जाएगी।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top