उत्तराखंड

राजनीति:तपोवन से गोदियाल ने भरी हुंकार,कहा गढ़वाल का विकास अब जनता के हाथ

पौड़ी। नरेंद्र नगर के नगर पंचायत तपोवन में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। जिसको लेकर तपोवन में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने जनता को सम्बोधित किया।

रैली की अगुवाई करते हुए गोदियाल ने कांग्रेस पार्टी को अधिक से अधिक वोट देकर अपना समर्थन जुटाने की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि मोदी के नाम पर वोट मांग रहे प्रत्याशियों के पास मोदी नाम के अलावा जनता से वोट मांगने का कोई भी आधार नहीं है,यही कारण है कि भाजपा से उब कर जनता अपने क्षेत्र मे अब भाजपा के उम्मीदवार को घुसने तक नहीं दे रही है। उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष मे वोट डालने की अपील भी की है। कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के बारे मे सवाल पूछने पर भाजपा के लोगों के मुंह मे दही जम जाती है, क्योंकि उन्हें पता है कि इस काले कारनामे मे भाजपा ही दोषी है

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top