उत्तराखंड

पहले साथ बैठकर पी शराब फिर आपसी विवाद में दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

चंपावत। जनपद मे लगातार नशे का करोबार तेजी से बढ़ रहा है। आलम ये है कि जिले के पाटी ब्लॉक जनकांडे में एक आपसी विवाद के चलते दोस्तों ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।

 

बता दें कि बीते गुरुवार को पाटी ब्लॉक के जनकांडे भौरा गांव निवासी गिरीश लाल टम्टा उम्र 45 पुत्र प्रहलाद राम टम्टा की आपसी विवाद में हुई मारपीट के बाद मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार मृतक गिरीश लाल टम्टा और अनके पड़ोसी आपस में बैठे थे और सभी साथियों ने साथ बैठकर शराब पी। जिसके बाद किसी बात को लेकर दोस्तों में कहासुनी हो गयी। इस दौरान मारपीट में गिरीश लाल बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद गांव के कुछ लोगों द्वारा गुरुवार रात को ही घायल को लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायल होने के कारण लोहाघाट से उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद बीते रोज शुक्रवार को जिला अस्पताल से घायल को छुट्टी दे दी गयी। लेकिन कुछ देर बाद घायल गिरीश का स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल लाया गया और सीटी स्कैन करने से पहले ही घायल गिरीश की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

उधर, परिजनों द्वारा जिला अस्पताल पर भी गंभिर आरोप लगाए गए है। परिजनों को आरोप है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला अस्पताल से बिना जांच के ही उन्हे ठीक होने का हवाला देकर घर भेज दिया। जिसके बाद परिजन उसे लोहाघाट अपने घर ले गए। कुछ देर बाद फिर स्वास्थ्य खराब होने के बाद परिजन फिर मृतक को जिला अस्पताल ले लाए जिसके बाद डाक्टरों द्वारा सीटी स्कैन करने के लिए रेफर किया। परिजन सीटी स्कैन के लिए नीजि अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने जिला अस्पता पर आरोप लगाया है कि समय से अगर ईलाज मिल जाता तो गिरीश की जान बच सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad
71 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top