उत्तराखंड

DAV कॉलेज की दीवार गिरने से युवती की मौत मामले में छात्रों में उबाल, प्राचार्य के इस्तीफे की मांग को लेकर पोल पर चढें

देहरादूून डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से हुई लड़की की मौत के मामले में शनिवार को कॉलेज के दो छात्र पोल पर चढ़ गए। छात्र प्राचार्य से इस्तीफे और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कॉलेज प्रबन्धन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें 👉  चप्पल ने खोला हत्या का राज! चंद्रभागा नदी में कमलेश्वर भट्ट की हत्या का पर्दाफाश, नेपाल मूल का विकास उर्फ विको गिरफ्तार

करनपुर स्थित डीएवी कॉलेज की पीछे की दीवार बृहस्पतिवार की रात अचानक भरभरा कर गिर गई थी। काॅलेज के आसपास घूम रहे भाई-बहन इसकी चपेट में आ गए। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुषमिता तोमर पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थीं।

यह भी पढ़ें 👉  इतिहास:श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल में रचा इतिहास

हाल ही में उसकी नौकरी लगी थी। उसका भाई रघुवीर तोमर देहरादून में डीएवी में पढ़ता है। करनपुर क्षेत्र में ही कमरा लेकर रह रहा है। सुषमिता अपने भाई के यहां आई हुई थी। रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब भाई-बहन करनपुर घूमने आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  निर्देश:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटा उत्तराखंड: सीएम धामी ने दिए निर्देश

पैदल अपने कमरे की तरफ जा रहे थे तभी डीएवी कॉलेज की बैक वाली दीवार भरभरा कर गिर गई। दोनों इसकी चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सषमिता को मृत घोषित कर दिया।

The Latest

To Top