उत्तराखंड

पहाड़ पर आफत: टिहरी के मान्दरा गांव में भूस्खलन से बढ़ा खतरा,PWD मौके पर

टिहरी गढ़वाल। पहाड़ों में लगातार हो रहे भूस्खलन ने अब मान्दरा गांव के ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। गांव के ऊपर और नीचे दोनों ओर से हो रहे भूस्खलन ने लोगों के घरों और जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है। सबसे ज्यादा प्रभावित छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे आवाजाही और आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार से मिली MSME को नई उड़ान, 180 कंपनियों संग एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आगाज़

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग घनसाली के अधिशासी अभियंता डी.सी. नौटियाल शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि प्रभावित स्थलों का आगणन तैयार कर आपदा मद के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि राहत और सुरक्षात्मक कार्यों की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ पर आफत: टिहरी के मान्दरा गांव में भूस्खलन से बढ़ा खतरा,PWD मौके पर 

प्रमुख बिंदु

  • मान्दरा गांव में लगातार भूस्खलन से ग्रामीण दहशत में
  • छतियारा–खवाड़ा मोटर मार्ग बार-बार बाधित
  • लोनिवि अधिशासी अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण
  • आपदा मद से कार्ययोजना बनाने की प्रक्रिया शुरू
यह भी पढ़ें 👉  सेवा:महंत इन्दिरेश अस्पताल का सेवा संकल्प: 353 छात्राओं व स्टाफ को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top