उत्तराखंड

Crime:डॉक्टर की पोर्न फ़िल्म बनाकर ठगी का प्रयास,80 हजार ठग लिए,साइबर पुलिस जुटी जांच में,,,

देहरादून। राजधानी में डॉक्टर की पोर्न फिल्म बनाकर उन्हें ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पड़ गया है। बहरहाल पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिकता दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चिकित्सक का आरोप है कि किसी अंजान शख्श ने अपने ​को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते हुए उनसे 80 हजार रूपये ठग लिये, इसके बाद भी उसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।

दरअसल, यह मामला देहरादून कैंट थाना क्षेत्र का है। पीड़ित डॉक्टर ने साइबर सेल में बताया कि एक दिन वह किसी विवाह समारोह से लौटे और अपने कमरे में जाकर कपड़े बदल रहे थे। इसी बीच एक अंजान वीडियो काल आ गई। गलती से उन्होंने वह काल रिसीव कर ली। यह घटना 16 नवंबर की है। उन्होंने बताया कि वीडियो काल में एक लड़की बेहद अश्लील हरकतें कर रही थी। उन्होंने वह काल बंद कर दिया, लेकिन उसके बाद एक कॉल आया। सामने वाले ने अपने को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। उसने उन्हें अश्लील वीडियो बनाने के जुर्म में जेल भेजने की धमकी दी। जिसके बाद उसने मामले को रफा—दफा करने के लिए रूपये मांगे। डॉक्टर ने बताया कि अपनी इज्जत बचाने के लिए उन्होंने उस व्यक्ति को बताये गये अकाउंट में 80 हजार रूपये डाल दिये।

यह भी पढ़ें 👉  SRHU ने लॉन्च की नई ब्रांड फिलॉसफी 'लाइफ का कम्पस'

पीड़ित ने बताया कि दो दिन बाद पुन: उसे कथित दिल्ली पुलिस अधिकारी का फोन आया। वह बोला कि संबंधित लड़की ने आत्महत्या कर ली है। अगर वह इस मामले से बचना चाहता है तो उन्हें दो लाख रूपये दे। जिसके बाद डॉक्टर को अहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार बनते जा रहे हैं। यदि वह उसे यह रूपये देंगे तो भी वह बार—बार रूपयों की मांग करेगा। अतएव अब वह पुलिस की शरण में आये हैं। इधर इस मामले में थाना कैंट प्रभारी एनके बिष्ट ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। ठगों को ट्रेस करने के प्रयास में साइबर सेल जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  इन्दिरेश अस्पताल की अनोखी पहल: धामपुर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top