उत्तराखंड

पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुस्तैद सीएम धामी, पिथौरागढ़ में तैयारियों का लिया जायजा

पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश, जागेश्वर धाम एवं पिथौरागढ़ दौरे को लेकर भाजपा व प्रशासन में विशेष हलचल देखी जा रही है। सीएम धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ के सभा स्थलीय निरीक्षण करने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट की, और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व स्वागत को लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान पार्टी नेताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पिथौरागढ़ जाने से पूर्व सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सीमांत क्षेत्र के कार्यक्रम से देश दुनिया में बेहतर संदेश जाएगा। सीएम ने कहा कि हम भारत की धरती से आदि-कैलाश के दर्शन का विशेष महत्व देश- दुनिया को दे सकेंगे और यह हम सभी के लिए एक गौरव पूर्ण क्षण होगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनमानस में जबरदस्त उत्साह है । पिथौरागढ़ की जनसभा ऐतिहासिक होगी। प्रदेश भाजपाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पीएम के स्वागत में राज्य की सांस्कृतिक, पारंपरिक और धार्मिक पहचान नजर आएगी।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top