बुलेटिन:सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें,जो आपको नहीं पता,पढ़ें
नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम सवा 7 बजे लेंगे पीएम पद की शपथ, लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री*
*नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, नई सरकार बनाने का दिया न्योता*
*1* हम सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था’, राष्ट्रपति भवन से बोले प्रधानमंत्री मोदी
*2* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सरकार गठन का न्यौता मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा नई और युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे से लैस लोकसभा है
*3* अगले 10 साल एनडीए की सरकार रहेगी, प्रधानमंत्री ने कर दिया एलान, कहा- जहां कम, वहां हम,दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना को देखिए। अभी-अभी तो वहां सरकारें बनी थीं। पलभर में ही लोगों का भम्र टूट गया और एनडीए को गले लगा लिया। तमिलनाडु की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं। वहां हमारा एनडीए समूह बढ़ा भी है
*4* मोदी का 72 मिनट का भाषण, 19 बार NDA बोले, कहा- कुछ लोगों का काम चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना, EVM ने सबको जवाब दिया
*5* ना बाबा ना,कान पकडूं, चुनावी भविष्यवाणी गलत हुई तो प्रशांत किशोर ने खाई कसम,अब आगे से ऐसी भविष्यवाणी नही करूंगा
*6* हर क्षेत्र में मिली चोट, इसलिए यूपी में कम हुए भाजपा के वोट; हर प्रांत में 4 से 8 सीट का नुकसान,जनता से दूरी, अति आत्मविश्वास…और खिसक गई जमीन, अयोध्या में हार भाजपा के लिए गहरी चोट
*7* रामनगरी की शीर्ष पीठ दशरथ महल के पीठाधीश्वर बिंदुगाद्याचार्य देवेंद्रप्रसादाचार्य इंटरनेट मीडिया पर छिड़े उस अभियान से बेहद दुखी हैं, जिसके तहत भाजपा की पराजय के लिए रामनगरी को कलंकित किया जा रहा है।
*8* अयोध्या। कोई कह रहा है कि अयोध्या वासियों ने सीता पर भी संदेह किया तो कोई कह रहा कि अयोध्या जाएंगे तो प्रसाद-पानी लेकर जाएंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर लोग तरह-तरह के कटाक्ष रामनगरी पर कर रहे हैं। इस दोषारोपण से अयोध्या आहत है।
*9* उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी की जय और किसी की पराजय न केवल आम बात है, बल्कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी पक्ष अथवा व्यक्ति को चुनने की स्वतंत्रता नागरिकों का मौलिक अधिकार है। ऐसे में फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की पराजय का ठीकरा अयोध्या और यहां के लोगों पर फोड़ा जाना अलोकतांत्रिक एवं अन्यायपूर्ण है
*10* अयोध्या: फैजाबाद सीट पर भाजपा की हार पर हो रही हैं अभद्र टिप्पणी, नाराज भाजपा नेता ने कोतवाली में दी तहरीर,तहरीर के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी को 4,99,000 वोट मिले हैं। ये सभी मतदाता अयोध्या के निवासी हैं। जिन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया, उनके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन उन्हें गालियां देना न्याय संगत नहीं है। भाजपा नेत्री ने सोशल मीडिया पर चल रहे आपत्तिजनक संदेश के स्क्रीन शॉट को भी पुलिस के समक्ष पेश किया है
*11* इस बार लोकसभा पहुंचने वालों में सबसे अनुभवी सदस्य मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक हैं। वह लगातार आठवीं बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले इस बार एक मात्र सांसद हैं।
*12* राजनीतिक मायनों से परे तथ्यात्मक रूप से इस लोकसभा के स्वरूप पर नजर डालें, तो सबसे पहला तथ्य यह सामने आता है कि 543 में से 536 सांसद 41 पार्टियों से संबंध रखते हैं, जबकि सात निर्दलीय के तौर पर लोकसभा के लिए चुने गए हैं। शीर्ष 10 पार्टियों के हिस्से 479 सांसद आए हैं, जबकि 31 दलों के सिर्फ 57 उम्मीदवार ही जीत सके हैं
*13* 543 में ये 280 ऐसे हैं, जो पहली बार संसद पहुंच रहे हैं। 116 दूसरी बार, 74 तीसरी बार, 35 चौथी, 19 पांचवीं, 10 छठी, सात सातवीं और एक सांसद आठवीं बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों में से 16 ऐसे हैं, जो पहले से संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं
*14* कौन बनेगा ओडिशा का नया मुख्यमंत्री, धर्मेंद्र प्रधान से लेकर संबित पात्रा तक रेस में; आज हो सकता है ऐलान
*15* किसान आंदोलन के चलते एनडीए से छिटकर अलग हुए हनुमान बेनीवाल को भाजपा अब फिर से साधने की कोशिशों में जुटी है। सूत्रों के अनुसार राजेंद्र राठौड़ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राठौड़ और हनुमान भले ही एक दूसरे के विरोधी दलों में हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से इन दोनों नेताओं के रिश्ते काफी अच्छे बताए जाते हैं
*16* अब मैं भाजपा नेताओं के संपर्क में नहीं हूं, मुझे सता में रहने का शौक होता तो किसान आंदोलन के लिए सत्ता को ठोकर क्यों मारता – हनुमान बेनीवाल
*17* ‘अभी काम जारी रखें’, इस्तीफे की अटकलों के बीच अमित शाह ने फडणवीस को समझाया,
*18* भास्कर एक्सक्लूसिव-ED वाली मिनिस्ट्री के लिए BJP-TDP-JDU आमने-सामने, हारकर भी स्मृति समेत 3 नेता मंत्री बनेंगे, UP-राजस्थान को झटका
*19* भास्कर एक्सक्लूसिव-JDU-TDP साथ, मोदी का 100 डेज प्लान लागू होना मुश्किल, मुस्लिम आरक्षण, UCC, अग्निवीर पर सहमति नहीं; क्या BJP झुकेगी
*20* सोनिया से मिले कमलनाथ, MP की हार पर मंथन, शिवराज बोले-कांग्रेस कलह का गढ़; कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखाएगा
*21* मुस्लिम आरक्षण जारी रखेगी TDP, यही सामाजिक न्याय है; चंद्रबाबू नायडू के बेटे की दो टूक