उत्तराखंड

मुनिकीरेती पुलिस की शानदार कार्रवाई, बरेली से नशे का व्यापार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू की टीम ने एक नशे के व्यापारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास पुलिस टीम ने लगभग 71 ग्राम स्मैक बरामद किया है, जिसकी मूल्य को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये के आस-पास माना जा रहा है।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि स्मैक के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया स्मैक तस्कर बरेली उप्र का शमशाद है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 71 ग्राम स्मैक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 1600 नकद बरामद किए हैं। इस बड़ी सफलता पर डीआईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 5000 का इनाम दिया है। आरोपी के अपराधिक के इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर रितेश शाह सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण और कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दो लाख करोड़ की परियोजनाओं से बदल रही उत्तराखंड की तस्वीर—भाजपा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top