उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश में आये दिन कुछ न कुछ रोचक भरे तथ्य होते ही रहते हैं। अब मामला थाने से ही शराब की पेटियों के गायब होने का है। जिसमे महिला हेड कांस्टेबल पर मामला दर्ज किया गया है।
ताजा उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है, यहां के एक पुलिस स्टेशन से सैकड़ों लीटर शराब गायब हो गई। मामले में पुलिसवालों पर ही केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कैराना थाने के गोदाम से शराब के 578 कार्टन गायब होने के मामला सामने आया है। मामले में महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हेड कांस्टेबल तारेश शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अलग-अलग मामलों में जब्त थी शराब
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह की जांच में शर्मा को शराब गायब होने का जिम्मेदार पाया गया। यह शराब 12 अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी। घटना का पता तब चला जब हेड कांस्टेबल का तबादला कर दिया गया और अगले पदाधिकारी को प्रभार सौंपने के दौरान शराब के 578 कार्टन गायब पाए गए।





