उत्तराखंड

Big breaking:चुनाव के चलते भर्ती परीक्षा हुई स्थगित,बेरोजगार हुए मायूस,,,,

देहरादून। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फरवरी से चूंकि विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो जाएगा इसलिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने फेज़ 9 के सिलेक्शन पोस्ट परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं। यह परीक्षाएं 2 से 10 फरवरी के बीच होना तय किया गया था, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दिए जाने के बाद कमीशन ने तीन राज्यों यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में एग्ज़ाम टाल दिए हैं क्योंकि इन तारीखों के दौरान इन तीनों राज्यों में चुनावी सरगर्मियां चरम पर होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

इस बारे में एसएससी की आधि​कारिक वेबसाइट पर सूचना जारी ​की गई है और परीक्षार्थी यहां अपडेट चेक कर सकते हैं.इन तीन राज्यों के अलावा एसएससी बाकी देश में कंप्यूटर बेस्ट परीक्षाओं का आयोजन पूर्ववत कार्यक्रम के अनुसार करेगी. लेकिन खबरों की मानें तो यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के परीक्षार्थियों के लिए कहा गया है कि जिन्हें एग्ज़ाम सेंटर अलॉट कर दिए गए थे, वो लगातार वेबसाइट चेक करते रहें और कमीशन की ताज़ा अधिसूचनाओं पर नज़र बनाए रखें क्योंकि जल्द ही कमीशन इन राज्यों के लिए एग्ज़ाम की नई तारीखें घोषित

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

करेगा महत्वपूर्ण है कि फेज़ 9 एग्ज़ाम जिन भर्तियों के लिए होने वाले हैं, उनके ज़रिये जूनियर सीड एनालिस्ट, चार्जमैन, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, एमटीएस, सब एडिटर, ड्राइवर, लाइब्रेरियन, साइंटिफिक असिस्टेंट, कन्ज़र्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल आदि पद भरे जाने हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

कुल 3261 भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन देश भर में किया जाना है। यह भी गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कमबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा भी स्थगित कर दी थी, जो असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए होने वाली थी।

यूपीपीएससी एई एग्ज़ाम पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार इस साल 27 जनवरी को होना था, लेकिन अब इसे 17 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top