उत्तराखंड

Big breaking:रुद्रप्रयाग मे बड़ा हादसा,हेलीकॉप्टर की चपेट मे आकर मौत

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है कि केदारनाथ की व्यवस्था देखने गए एक अधिकारी के साथ बड़ा हादसा हो गया हेलीकॉप्टर की पीछे के ब्लेड में आने से अधिकारी का सर कट गया सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रिस्टल aviation का बताया जा रहा, वित्त अधिकारी बताया जा रहा है।सूत्र बता रहें की जब अधिकारी उतरे तो हेलीकाप्टर बंद नहीं हुआ था और ये अधिकारी उतरते हुए थोड़ा पीछे हुए और हादसे का शिकार हो गए,SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  क्रांति:एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला जियो एआई रेडी स्कूल

 

रविवार के दोपहर 3 बजे बजे ‘यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  क्रांति:एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला जियो एआई रेडी स्कूल

The Latest

To Top