उत्तराखंड

बंशीधर तिवारी का बड़ा एक्शन – अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोज़र, 200 से अधिक निर्माण ध्वस्त

देहरादून।
राजधानी और आसपास तेजी से फैलते अवैध निर्माणों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शनिवार को विकासनगर, हरबर्टपुर, डाकपथर और सेलाकुई क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सात भवनों को सील कर दिया और दो अवैध प्लॉटिंग को बुलडोज़र से जमींदोज़ कर दिया।

कहां हुई कार्रवाई?

हरबर्टपुर: पाँच बीघा ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त। अमर सिंह का दो मंज़िला व्यावसायिक भवन सील।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

विकासनगर: चकराता रोड के पास भरत सिंह नैगी का निर्माण सील; गुरुद्वारा चौक पर नीरज गुप्ता और मनोज कुमार के दो भवनों पर ताले।

डाकपथर: जीवनगढ़ क्षेत्र में रविंद्र चौहान और साथियों के अवैध निर्माण सील।

सेलाकुई: बहादरपुर रोड पर सुनील थापा द्वारा बनाई जा रही 2.5 बीघा भूमि पर अवैध खेल मैदान रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का बड़ा बयान

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ कहा—
“अब तक 200 से अधिक अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर कार्रवाई हो चुकी है। आगे भी बिना किसी दबाव के, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती जारी रहेगी।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन निर्माणकर्ताओं के पास वैध दस्तावेज़ नहीं होंगे, उनके खिलाफ कानूनी धाराओं में कठोर कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों ने एमडीडीए की कार्रवाई का स्वागत किया। उनका कहना है कि लंबे समय से कुछ लोग जमीनों पर कब्ज़ा कर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे, जिससे आम लोगों और पर्यावरण पर असर पड़ रहा था। वहीं, जिनके भवनों को सील किया गया है, वे अब कानूनी प्रक्रिया में अपना पक्ष रख पाएंगे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top