उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ चुंगीधार के समीप पैदल आवाजाही के लिए खुला, लोगों ने ली राहत की सांस

चमोली बदरीनाथ हाईवे जोगी धार के समीप 9 जुलाई से बाधित हो गया था, जहां पर बीआरओ द्वारा युद्धस्तर पर कार्य कर आज सुबह पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जिसके बाद जोशीमठ में 9 जुलाई से फंसे तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है।हालांकि अभी देर रात की बारिश के कारण लंगसी,भनेरपानी,पागलनाला,पीपलकोटी मे अभी सड़क अवरुद्ध है,बीआरओ के जाबांज तकनीशियनों और अधिकारियों के 58 घंटे से अधिक के लगातर सड़क खोलने के कार्य के प्रयास के बाद ही आज सुबह जोशीमठ के समीप जोगी धार बदरीनाथ हाईवे पर पैदल आवाजाही सुचारु हो पाई है। आज सुबह करीब 200से अधिक श्रद्धालु पैदल दूसरे छोर पर सकुशल पहुंच गए है,वहीं वाहनों की आवाजाही भी आज दोपहर तक सुचारु होने की संभावना है, यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंक्तिबद्ध तरीके से इस स्लाइड जॉन से यात्रियों को पुलिस प्रशासन ओर एसडीआरएफ की निगरानी में दूसरे छोर तक आर पार कराया जा रहा है। वहीं तीर्थ यात्रियों ने बीआरओ के सड़क खोलने के इस अथक प्रयास को और प्रशासन के सहयोग की भी तारीफ की है।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top