उत्तराखंड

अतीक-अशरफ के मर्डर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, SSB ने बढ़ाई सुरक्षा

खटीमा। पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मार के हत्या किए जाने के बाद यूपी में जहां अलर्ट है, वहीं भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस और बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा लगातार भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जा रही है। साथ ही आने-जाने वाले व्यक्ति की सघनता से चेकिंग भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

दरअसल, यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में खुलेआम गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से जहां यूपी में हाई अलर्ट है और धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं उत्तराखंड में भी भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर गश्त की जा रही है। साथ ही नेपाल बॉर्डर पर हर आने जाने वाले की साघनता से चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

वहीं खटीमा सीओ वीर सिंह ने मीडिया को बताया कि भारत नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है जिस कारण यह काफी संवेदनशील है। जिसके चलते पुलिस द्वारा समय-समय पर बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के साथ मिलकर भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जाती है। खुला बॉर्डर होने के कारण कभी भी अवांछनीय तत्व भारत में नेपाल की सीमा से प्रवेश कर सकते हैं, इसलिए गस्त की जा रही है। साथ ही हर आने जाने वाले व्यक्ति की पुलिस और एसएसबी द्वारा सगन चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top