उत्तराखंड

देहरादून पुलिस महकमे में फिर फेरबदल, SSP ने दरोगाओं को किया इधर से उधर

देहरादून SSP ने आज सात उपनिरीक्षकों का थाना और चौकी से फेरबदल करते हुए स्थानांतरण किया है।

1- उप निरीक्षक अमित कुमार को थाना रायवाला से चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
2- उप निरीक्षक मिथुन कुमार को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया.
3- उप निरीक्षक अरुण असवाल को कोतवाली राजपुर से चौकी प्रभारी लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर भेजा गया.
4- उप निरीक्षक दीपक धारीवाल को एसओजी से चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेमनगर भेजा गया.
5- उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर से कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
6- उप निरीक्षक राजेश असवाल को चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेल नगर से थाना राजपुर भेजा गया.
7- उप निरीक्षक प्रदीप रावत को चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेम नगर से कोतवाली विकासनगर भेजा गया.

यह भी पढ़ें 👉  SRHU ने लॉन्च की नई ब्रांड फिलॉसफी 'लाइफ का कम्पस'

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज सात उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नव नियुक्त स्थान के लिए रवाना हों.

यह भी पढ़ें 👉  इन्दिरेश अस्पताल की अनोखी पहल: धामपुर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

The Latest

To Top