उत्तराखंड

कार्रवाई: गैरों पर सितम, अपनों पर कर्म, कुछ ऐसा ही हाल है पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों

टिहरी। इन दिनों पहाड़ में सरकारी मशीनरी अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है, आलम यह है कि वन विभाग अपनी भूमि पर कब्ज़ा नही करने दे रही है इसीलिए इन दिनों कार्रवाई की जा रही, लेकिन इस कार्रवाई में विभाग पर आरोप भी जमकर लग रहे हैं, पीड़ित लोगों का कहना है कि विभाग कार्रवाई करने में पक्षपात कर रहा है। बद्रीनाथ हाइवे शिवपुरी में हुई कार्रवाई में कुछ दुकान तो तोड़ी गई लेकिन कुछ को छोड़ दिया गया है। ऐसे में लोगों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है और वह सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल की सख्ती: अनियमितता पकड़ी, देवभूमि CSC सेंटर तत्काल सील

व्यापारी सुरेन्द्र रतूड़ी का कहना है कि सरकार से हमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वन विभाग की कार्रवाई के दौरान उन्हें कोर्ट के आदेश नही दिखाए गए, कार्रवाई होने पर उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top