उत्तराखंड

हादसाः कांवड़ियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक कांवड यात्री की मौत; दस घायल,,,

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के बागपत से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों से भरे डीसीएम व एक पिकअप वाहन की लक्सर के निकट आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दुर्घटना में डीसीएम में सवार एक कांवड़िये की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बड़ोत थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी सौरभ, पंकज, अंकित, हरिओम आदि करीब 25 लोग डीसीएम में सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Kanwar Yatra: धामी सरकार का फरमान; यात्रा मार्ग की खाद्य दुकानों पर प्रदर्शित करना होगा ID, नाम और लाइसेंस

बुधवार को जैसे ही यह लक्सर के निकट पीपली गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से डीसीएम की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जहां डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इसमें सवार चालक रजनीश कुमार समेत सौरभ, पंकज उर्फ आशु, अंकित, हरिओम, अनुज, संदीप, महक सिंह, रामकुमार, यश रावल, गौतम निवासी मलकपुर थाना बडौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"

सूचना पर कोतवाल राजीव रौथान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए लक्सर अस्पताल भिजवाया।गंभीर रूप से घायल सौरभ की कनखल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पंकज उर्फ आशु व अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Kanwar Yatra: धामी सरकार का फरमान; यात्रा मार्ग की खाद्य दुकानों पर प्रदर्शित करना होगा ID, नाम और लाइसेंस

The Latest

To Top