उत्तराखंड

हादसाः कांवड़ियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक कांवड यात्री की मौत; दस घायल,,,

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के बागपत से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों से भरे डीसीएम व एक पिकअप वाहन की लक्सर के निकट आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दुर्घटना में डीसीएम में सवार एक कांवड़िये की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बड़ोत थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी सौरभ, पंकज, अंकित, हरिओम आदि करीब 25 लोग डीसीएम में सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में महर्षि दयानन्द पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न, वैदिक विचारों से गूंजा सभागार

बुधवार को जैसे ही यह लक्सर के निकट पीपली गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से डीसीएम की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जहां डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इसमें सवार चालक रजनीश कुमार समेत सौरभ, पंकज उर्फ आशु, अंकित, हरिओम, अनुज, संदीप, महक सिंह, रामकुमार, यश रावल, गौतम निवासी मलकपुर थाना बडौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल ने दिखाई दून मैराथन को झंडी, 700 धावकों ने भरी दौड़ में ऊर्जा की उड़ान

सूचना पर कोतवाल राजीव रौथान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए लक्सर अस्पताल भिजवाया।गंभीर रूप से घायल सौरभ की कनखल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पंकज उर्फ आशु व अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  “मेरी योजना” पुस्तक से युवाओं को जोड़ने की पहल — एसजीआरआर विश्वविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top